Thursday, October 31, 2024

प्रस्तावित भारत-माला एक्सप्रेस वे का ग्रामीणों ने किया विरोध, कहा आदिवासियों का हक मारना चाहती है केन्द्र सरकार…

पहले घर बसाए फिर घर उजाड़े, जबरदस्ती जमीन लेने की कोशिश करेगा तो, एक इंच नही देंगे जमीन

चतराः प्रस्तावित भारत माला एक्सप्रेस वे के चतरा जिले में निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व विरोध में ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। चतरा के डाढ़ा गांव के ग्रामीणों ने जनसंघर्ष मोर्चा और सबरी समिति के संयुक्त तत्वाधान में हजारों की संख्या में डाढ़ा गांव के ग्रामीणों ने रैली निकालकर केन्द्र सरकार के इस योजना का विरोध किया। डाढा से रैली नारेबाजी करते हुए समाहरणालय पहुंची और एक्सप्रेस वे का जमकर विरोध किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हम मजदूर किसान वर्ग के लोगों के वर्षों के कमाई की जमीन को सरकार छिनने के लिए उताऊल है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार जिस एक्सप्रेस वे को कल्याणी बता रही हैं वह हम ग्रामीणों के लिए विनाशकारी है। ग्रामीणों ने कहा कि चाहे जिस हद से भी हमें गुजरना पड़े, हम एक इंच जमीन नहीं देंगे पहले सरकार मुआवजा दे फिर जमीन ले।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page