लाखों की लागत से बना एफसीआई गोदाम पांच वर्ष से उद्घाटन की बाट जोह रहा, बिन संचालन के ही दम तोड़ने के कगार पर, विभाग मौन

0
179

मयूरहंड (चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना के समीप लगभग पांच वर्ष पूर्व बना एफसीआई गोदाम बिना उद्घाटन के ही दम तोड़ने के कगार पर खड़ा है। परंतु अभी तक लापरवाह विभाग द्वारा संचालन नहीं किया जा सका है। परिणाम स्वरूप प्रखंड क्षेत्र के डीलरों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालयों को राशन का उठाव 20 किलोमीटर दूर दूसरे प्रखंड इटखोरी से करना पड़ रहा है। जिसके कारण डीलरों समेत, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं विद्यालयों को उचित समय पर अनाज नही मिल पाता है। जिससे लाभुकों के साथ विद्यालयों में अध्यनरत छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हलांकि विभाग की माने तो अपनी वाहवाही लूटने के लिए दो वर्ष पूर्व ही सिमरिया में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों आनलाइन उद्घाटन करवाया गया, पर दुर्भाग्य है कि आजतक गोदाम का संचालन नहीं किया जा सका है। जिसके कारण लाखों रुपये की लागत से बना गोदाम बिना संचालन के ही दम तोड़ने के कगार पर खड़ा है। हालांकि इस ज्वलंत मुद्दे से अभी तक जनता की आवाज उठाने वाले स्थानीय सांसद व विधायक भी अनभिज्ञ हैं। माननीय केवल चुनाव के समय ही सबका साथ सब की विकास की बाते करेंगे, लेकिन सच्चाई है कि चुनाव जितने के बाद केवल अपनी विकास की बात करेंगे। अब माननीय को जनता की जरूरतों एवं आकांक्षाओं से कोई लेना-देना नहीं है। काम बने अपना भाड़ में जाए जनता वाली कहावत चरितार्थ होता दिखाई दे रहा है।