
धनबाद। धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़ियाडीह गांव के मानसिक रूप से बीमार युवक दिलीप महतो ने अपनी मां और मौसी की ईंट से मार कर निर्मम हत्या कर दी है। युवक के हमले में मां अलकाही देवी, मौसी सुगा देवी और बेटी खुशी घायल हुई थी। जिसमें खुशी को हल्की चोटें आई थी। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों को इलाज के लिए SNMMCH भेज दिया। जिसमें इलाज के दौरान मां-मौसी की मौत हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिलीप को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर घटना के बाद आक्रोषित लोगों ने मानसिक बीमार दिलीप महतो को पकड़ कर पेड़ से बाध दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक ने बयान दिया कि घर में उसकी कोई मोल नहीं था। लोग उसे मच्छर समझते थे। ऐसे में दिखा दिया कि हम भी कोई चीज हैं। आरोपी युवक के पिता कांशीनाथ महतो ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त वह और उनका छोटा बेटा घर पर नहीं थे। जब सूचना मिला तो मौके पर पहुंचे तो देखा ईंट से मार कर अधमरा कर दिया है। उसने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। तीन बार इलाज भी कराया। पिछले महीने भी 11 तारीख को इलाज के लिए ले गए, पर वहां इसका कागज नहीं मिला तो भर्ती नहीं लिया। ज्ञात हो कि 5 साल पहले दिलीप की पत्नी की मौत जहर खाने से हो गई थी। जिसमें दिलीप पर प्रताड़ना को लेकर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था और न्यायालय ने उसे 7 साल की सजा सुनाई थी। जिसमें चार साल तक वह जेल में था।हाल ही में वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। ग्रामीणों के अनुसार पिछले महीने दिलीप ने घर में सूर्याही पूजा के दिन घर में आग लगा दी थी। तब घर में मौजूद लोगों ने सूझ-बूझ से तुरंत आग पर काबू पा लिया था।