एनकेएसटीपीपी में सीआइएसएफ ने सुरक्षा सप्ताह पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

0
534

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। गुरुवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) ने सुरक्षा सप्ताह  के अवसर पर नार्थ करनपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (एनकेएसटीपीपी) टंडवा ईकाई स्थित संजीवनी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जहां शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग  से पहुंचे चिकित्सा दल ने रक्त का संग्रहण किया। बताया गया कि कुल 56 स्वयंसेवियों ने रक्तदान किये। सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट पी.एस. श्रीजीथ ने बताया कि ऐसे प्रयासों से जहां जरुरतमंदों को जीवन रक्षक रक्त उपलब्ध हो सकेगा वहीं आमलोगों में समाज के प्रति नैतिक सहयोग व दायित्वों के प्रति सकारात्मक भावना विकसित होती है। इस दौरान मेडिकल कॉलेज हजारीबाग के मौजूद चिकित्सा विशेषज्ञों ने शिविर में कई जरुरतमंदों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किये। आपको बता दें, एनकेएसटीपीपी  प्रबंधन स्थापना दिवस मना रही है जिसमें जन हितकारी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। वहीं सीआइएसएफ ने सुरक्षा सप्ताह के मौके पर इस कार्यक्रम के जरिए  अपने नैतिक दायित्वपूर्ण कार्य और समर्पण से सहभागिता निभाई जिसके लिये के परियोजना प्रबंधन द्वारा भरपूर सराहना व्यक्त की गई।