
चतरा। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चतरा जिले के पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना पर तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार तस्करों में दो चौपारण व एक पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के जहरा का है। सिमरिया एसडीपीओ जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का करेंगे खुलासा।