
न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड में आत्मा राज्य सहाय अनुदान अंतर्गत जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हुआ। जिसमें 30-30 महिला एवं पुरुष प्रशिक्षुओं के बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद के द्वारा सर्टिफिकेट एवं बैगका वितरण किया गया। इस दौरान बीडीओ ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस विषय पर आप प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं उसे प्रयोग में लाते हैं तभी प्रशिक्षण सफल हो सकता है, तत्पश्चात सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षक डॉ. सरोज कुमार एवं शिवेंद्र कुमार एमएससी एजी द्वारा पगार पंचायत के सोहर कलां निवासी प्रगतिशील कृषक कुमार शुभम सिंह के फार्म हाउस ले जाकर समेकित कृषि प्रणाली बत्तख पालन, मुर्गी पालन, बागवानी, मत्स्य पालन तथा सब्जी उत्पादन के बारे में किसानों को बताया गया। प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रमोद कुमार, प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक सुधीर कुमार द्वारा भी प्राकृतिक खेती के महत्व, कृषि सिंचाई प्रणाली तथा मृदा जांच के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया।