
न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड अंतर्गत पीरी पंचायत के मुखिया उमेश राम पर अमगांवा निवासी सकलदीप साव, प्रमोद कुमार और तुलसी साव ने वंशावली बनाने में रुपया नहीं देने पर रद्द कर देने की शिकायत सिमरिया थाना में की है। इस बाबत उपरोक्त लोगों ने चतरा डीसी और एसपी को प्रतिलिपि देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि 2 मार्च को मुखिया उमेश राम ने मौजा कुरूम खाता नंबर 3, 4 और 27 के खतियानी रैयत मीणा महतो वह नारायण महतो पिता मानिक महतो के वंशजों को तीन वंशावली बनाए थे। इसमें तीनों से 25000 की मांग की गई थी। रिश्वत नही देने पर वंशावली रद्द करने और हरिजन उत्पीड़न के तहत मामला दर्ज करने की धमकी दी गई। खतियानी रैयत के वंशजों के साथ उलझन होने पर मुखिया ने सिमरिया अंचल को पत्र लिखकर दिनांक 2 मार्च 25 पत्रांक 91, 92 व 93 को निरस्त करने का आग्रह किया है। इस सूचना के बाद रैयतों ने सिमरिया थाना में एक आवेदन देकर मुखिया के विरोध कार्रवाई करने की मांग की है। इस बाबत मुखिया ने पूछे जाने पर उन्होंने कहा उपरोक्त लोग भ्रामक जानकारी देकर मुझसे वंशावली बना लिए थे। जानकारी होने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया है। कोई रिश्वत की मांग या धमकी नही दी गई है।