सांसद ने बागेश्वरी मंदिर में की पूजा-अर्चना

0
344

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बलबल गरम कुंड क्षेत्र स्थित माता बागेश्वरी मंदिर में सांसद काली चरण सिंह बुधवार को पहुंचे। जहां सांसद ने मां बागेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति व समृद्धि की कामनाएं की। वहीं संसद को ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने बुके के साथ माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इसके बाद सांसद ने द्वारी गांव में ग्रामीणों से मुलाकाती की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। मौके पर पार्टी नेता समेत अन्य मौजूद थे।