टेलर दुकान में चोरी का प्रयास, असफल

0
40

हंटरगंज(चतरा)। हटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पाण्डेयपुरा बाजार मुख्य चौक स्थित ओम टेलर दुकान में चोर गिरोह द्वारा बीते रात ताला तोड़ने का प्रयास किया गया। ताला न टूटने और शोर होने के कारण दुकान से लाखों का समान चोरी होने से बच गया। टेलर दुकान के मालिक रंजीत यादव ने बताया कि वह रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके सोमवार को करीब रात्री 8 बजे अपने घर चले गये थे। जब वह मंगलवार की सुबह 10 बजे के करीब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान में लगे ताले को तोड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन ताला तोडऩे में सफल नही हुए। वहीं रोहित कुमार ने बताया कि बताया की इस घटना से आसपास के लोग दहशत में हैं। घटना की जानकारी पाण्डेयपुरा पुलिस पिकेट को दे दी गयी है।