
ग्रामीणों ने उपायुक्त को पत्र सौंपकर जीएम के विरुद्ध फर्जीवाड़ा, भयादोहन और अवैध धनशोधन के लगाये गंभीर आरोप, सीबीआई से जांच की मांग
टंडवा (चतरा): 7 मार्च को आम्रपाली परियोजना क्षेत्र के उड़सू में प्रस्तावित जनसुनवाई के विरोध में ग्रामीणों ने उपायुक्त समेत तमाम वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। पत्र में सीसीएल प्रबंधन के कुनीतियों का जिक्र करते हुवे जीएम अमरेश कुमार सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं। बताया गया कि बाहरियों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध जमाबंदी एवं जीएम के संदेहास्पद भूमिका से लोगों में गहरा आक्रोश है। पत्र में जिक्र किया गया है कि आम्रपाली परियोजना में बतौर पीओ के पद पर रहते जीएम श्री सिंह द्वारा 8 लाख टन कोयला जिसका बाजार मूल्य लगभग 83 करोड़ रुपए के हेराफेरी मामले में केंद्रीय एजेंसियों की जांच में सामने आ चुके जो फिलहाल विचाराधीन है। वहीं पिछले साल हीं रेलवे लाइन निर्माण हेतु अनापत्ति को लेकर फर्जीवाड़ा मामले में उनकी प्रत्यक्ष भूमिका होने के बावजूद भी उनपर ठोस कार्रवाई नहीं होने से लोगों में सीसीएल प्रबंधन व प्रशासन के प्रति घोर नाराज़गी है। इसके साथ हीं जीएम के विरुद्ध बड़े पैमाने पर अवैध धनोपार्जन करने की संभावना व्यक्त करते हुवे उनपर सीबीआई जांच की मांग की गई है। विदित हो कि 2 मार्च को जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की हुई बैठक में मौजूद लोगों ने एकमत से लोक जनसुनवाई का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था।
आपको बता दें पूर्व में सीसीएल के आम्रपाली परियोजना में अवैध कई चर्चित अवैध गतिविधियां जैसे टेरर फंडिंग, अवैध वसूली और फर्जीवाड़े के मामले पूर्व में सामने आ चुके हैं। तमाम केंद्रीय जांच एजेंसियां यहां दस्तक दे चुकी है बावजूद गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं सड़क दुर्घटनाओं में सैंकड़ों स्थानीय लोगों की मौत हो या भारी प्रदूषण से लोगों में घुटन, आक्रोश के मूल वजहों में से एक है। बाहरी यहां पैर जमाये हुवे हैं जबकि रोजी रोजगार को लेकर बहुतायत स्थानीय पलायन कर रहे हैं। एक दशक से हजारों करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित करने वाले आम्रपाली परियोजना क्षेत्र में मुलभूत सुविधाओं का घोर अभाव देखा जाता है। जिससे लोगों में ये घर कर चुका है कि प्रबंधन अपने सिर्फ दीर्घकालिक दमनकारी रवैया अपनाने के फिराक में लगा हुआ है। ग्रामीण जिला प्रशासन से अविलंब रोक लगाते हुवे जनहित में समुचित सहयोग की मांग कर रहे हैं। आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक चतरा, एसडीओ सिमरिया, एसडीपीओ टंडवा,अंचल अधिकारी , थाना प्रभारी, आम्रपाली महाप्रबंधक व परियोजना पदाधिकारी को दी गई है। सौंपे गए पत्र में मुखिया सरीता कुमारी, पंसस राजेश चौधरी,वार्ड सदस्य रिंकी देवी, मिथुन यादव, सुरेश पासवान, दिलीप उरांव, सुनील भुईयां समेत सैंकड़ों लोगों के हस्ताक्षर हैं।