मैट्रिक परीक्षार्थी की अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के चपेट में आकर हुई दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर

0
368

हजारीबाग/बरकट्ठा। हजारीबाग जिले बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ढ़ोढ़िया नदी के समीप बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मैट्रिक परीक्षार्थी की दर्दनाक मौत सोमवार को हो गई। वहीं इस घटना में दुसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानाकरी के अनुसार दोनों छात्र परीक्षा देने बरकट्ठा बाइक से जा रहे थे। तभी रस्ते में ट्रैक्टर की चपेट में आने से रोहित कुमार 18 वर्ष पिता अर्जुन महतो सिमारिया चुगलामो निवासी की मौत हो गई। जबकी बाइक पर सवार नीतीश कुमार 18 पिता मंटू महतो ग्राम बनपुरा चुगलामो निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से नीतीश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दुसरी ओर घटना के बाद अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को चालक मौके लेकर भागने में सफल रहा।