झारखंड सरकार का 2025-26 के लिये 1,45,400 करोड़ रुपये का बजट पेश, मंईयां सम्मान योजना के लिए भी, जानें एक नजर में…

0
503

न्यूज स्केल डेस्क
रांची। झारखंड सरकार ने 2025-26 के लिये 1,45,400 करोड़ रुपये का बजट सदन में सोमवार को पेश किया है। बजट पेश करते राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने दावा किया है कि यह बजट सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित है। बजट का बड़ा हिस्सा मंईयां सम्मान योजना पर खर्च किया जायेगा, जिसके लिए 13,363 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उक्त राशि बजट के 14.56 और कुल बजट का 9.19 है।

जबकी सर्वजन पेंशन, फ्री बिजली और अन्य सामाजिक योजनाओं पर भी बड़ी राशि आवंटित की गई है। बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को स्थान दिया गया है। कृषि क्षेत्र के लिये 4,587.66 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। वहीं उक्त बजट में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है।