मुखिया जी को पीएम आवास के लाभुक से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार

0
751

बोकरो। सोमवार को बोकरो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत पपलो पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने पीएम आवास के लाभुक से 10 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। मुखिया की गिरफ्तारी स्कूल चौक जूनौरी स्थित उसके घर से हुई। गिरफ्तारी के बाद एसीबी टीम मुखिया को धनबाद एसीबी कार्यालय ले गयी। जहां आरोपी मुखिया से पूछताछ की गई। एसीबी के अनुसार कमलडीह बस्ती के गोडाइत टोला निवासी रवि कुमार ने एसीबी के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की थी की मुखिया कार्तिक महतो प्रधानमंत्री आवास योजना के सत्यापन के लिए घूस मांग रहे हैं। रवि के अनुसार, उसे पीएम आवास स्वीकृत हुआ है। पहली किस्त के तौर पर खाते में 40 हजार रुपए आये हैं। सत्यापन के लिए मुखिया कार्तिक महतो ने 25 हजार रुपए की मांग की और रवि कुमार ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी। काफी आग्रह के बाद वह 20 हजार रुपए लेने को मुखिया तैयार हुआ और लाभुक ने पूरी राशि 10-10 हजार रुपए के 2 किस्तो में देने की बात कही। सोमवार को एसीबी की टीम रवि के साथ पंचायत पहुंची और रवि को रिश्वत की पहली किस्त 10 हजार रुपए देकर मुखिया के घर भेजा। जैसे ही मुखिया ने 10 हजार रुपए लिये, पहले से वहां मौजूद एसीबी टीम ने मुखिया को पकड़ लिया।