बिरसा ग्राम विकास सह कृषक पाठशाला योजना की हुई समीक्षा, कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण करने का निर्देश

0
126

चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बिरसा ग्राम विकास सह कृषक पाठशाला योजना की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से बिरसा ग्राम विकास सह कृषक पाठशाला योजना के क्रियान्वयन हेतु चतरा जिला अंतर्गत कार्यकारी एजेंसी द्वारा अब तक किए गए कार्यों की क्रमवार समीक्षा की गई। जिसमें राजकीय कृषि प्रक्षेत्र प्रखंड चतरा में चयनित कार्यकारी संस्था प्रकाश जनसेवा संस्थान द्वारा बताया गया कि संस्था में कार्यरत मानव बल का 26,80000 राशि का भुगतान हो गया है एवं तालाब निर्माण, 25 एकड़ में घेराबंदी, 5 एचपी का सोलर सेट, बोरिंग, गौशाला निर्माण, पक्का बर्मी कंपोस्ट निर्माण, डीप बोरिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रक्षेत्र में विभिन्न तरह का नवीन टेक्नोलॉजी का  उपयोग कर कृषि की जा रही है। साथ ही साथ प्रक्षेत्र के निकट 7 गांव को बिरसा ग्राम से तैयार करने के लिए कृषकों की सूची तैयार की जा रही है। इस पर उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने निर्देशित करते हुए कहा वित्तीय वर्ष समाप्ति में एक माह से भी कम समय बचा है शेष बचे कार्यों को गुणवत्तायुक्त यथाशीघ्र पूर्ण कराएं। राजकीय कृषि प्रक्षेत्र इटखोरी में चयनित संस्था अखंड ज्योति द्वारा बताया गया कि प्रक्षेत्र में 25 एकड़ में घेराबंदी का कार्य, तालाब निर्माण, डीप बोरिंग, गौशाला, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, पक्का बर्मी कंपोस्ट निर्माण इत्यादि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। संस्था को मानवबल में 16,80,000 का भुगतान पूर्ण तथा 5,27,600 का अभिश्व कृषि निदेशालय में समर्पित किया गया है। इसपर डीडीसी ने गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण कराने की बात कही। बीज गुणन प्रक्षेत्र हासिल हंटरगंज में कार्यकारी एजेंसी अवतार डेवलपमेंट फाउंडेशन हजारीबाग द्वारा 25 एकड़ में घेराबंदी का कार्य पूर्ण, शेड गेट निर्माण, प्रशिक्षण हॉल, भूमि समतलीकरण एवं निकटवर्ती 7 गांवों के कृषकों का प्रशिक्षण हेतु सूची तैयार किया जा रहा है। बैठक में कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा चतरा एवं कार्यकारी एजेंसी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।