रोमी में आज तक नहीं खुला स्वास्थ्य उप केंद्र, किसी जनप्रतिनिधि ने आज तक नही दिया ध्यान, 15 वर्षाे से लगा रखे हैं ग्रामीण आश, अब विधायक से की है मांग

0
307

इटखोरी(चतरा)।  इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के धनखेरी पंचायत अंतर्गत रोमी गांव में स्वास्थ्य उप केंद्र बने लगभग 15 वर्षों के बितने के बाद भी आजतक ग्रामीणेां को नही मिला इसका लाभ। किसी जनप्रतिनिधि ने भी केंद्र खुलवाने के लिए पहल नही की। ग्रामीण रंजीत सिंह का कहना है कि भवन बने 15 वर्ष हो गए और हमलोग सांसद से लेकर जिला परिषद सदस्य के सामने कई बार विनती किए कि स्वास्थ्य उप केंद्र खुलवा दीजिए। लेकिन किसी ने आज तक ध्यान नही दिया। इसी क्रम में सिमरिया विधायक उज्जवल कुमार दास गांव में स्व. पिंटू सिंह के परिजन से मिलने पहुंचे थे। तभी ग्रामीणों ने विधायक से अतिशीघ्र स्वास्थ्य उप केंद्र खुलवाने का आग्रह किया। साथ ही सरयू प्रजापति के घर से नहर तक पीसीसी पथ निर्माण कराने एवं भगवती मंडप में फेभर ब्लॉक लगवाने की मांग भी की। इस पर विधायक ने कहा कि मैं इस गांव में स्वास्थ्य उप केंद्र को खुलवाने का प्रयास करूंगा। साथ ही साथ अप्रैल में पीसीसी एवं फेवर ब्लॉक का काम भी होगा। मौके पर संजय सिंह, राजा राम सिंह, रंजन प्रजापति, नीरज सिंह, रणवीर सिंह, अरविंद प्रजापति समेत कई अन्य मौजूद थे।