भव्य कलशयात्रा के साथ नौ दिवसीय रामतारक महामंत्र महायज्ञ का शुभारंभ, माता के दरबार में वर्षों से हो रहा यज्ञ का आयोजन

0
371

इटखोरी(चतरा)। जिले के इटखोरी स्थित प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थली माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण स्थित यज्ञशाला में सोमवार से नौ दिवसीय रामतारक महामंत्र महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा में इटखोरी एवं मयूरहंड प्रखंड के विभिन्न गांवों के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यज्ञ परिसर से गाजे-बाजे के साथ निकाला कलश यात्रा प्रखंड कॉलोनी, धनखेरी चौक व गांधी चौक होते इटखोरी चौक स्थित बजरंगबली मंदिर पहुंचे। मंदिर के परिक्रमा करते हुए सभी मिडिल स्कूल एतवार बाजार होते हुए नगर एवं ब्रम्हा चौक का भ्रमण कर मंदिर के उत्तरवाहिनी नदी के तट पहुंचकर विधि विधान से पूजा-पाठ कर कलश में जल भरकर पुनः मंदिर प्रांगण स्थित यज्ञशाला पहुंचे। यहां विधिविधान के साथ यज्ञशाला में कलश स्थापित किया गया। इसके बाद यज्ञ कमिटी के अधिकारियों एवं सदस्यों ने इन व्रतियों का उपवास चना, गुड़ व शरबत पिलाकर तुड़वाए। वहीं यज्ञ को सफल बनाने में यजमान के रूप में कैलाश सिंह व उनकी पत्नी, लक्ष्मी सिंह, सियाराम सिंह, बेचन सिंह, सुरेंद्र सिंह, सिताराम दांगी, डोमन राणा, रत्न शर्मा, सुरेश सिंह और रामदहिन सिंह आदि जुटे हुए हैं।