Wednesday, October 23, 2024

डेढ़ महीने की मासूम बच्ची दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हुए भीषण हादसे में जिंदा जली…

 

रेवाड़ी(हरियाणा): शनिवार की रात दिल्ली-जयपुर हाईवे पर एक टेंपो में अज्ञात वाहन की टक्कर से आग लग गई। जिसमें टेंपो में सवार डेढ़ माह की बच्ची जिंदा जल गई और उसकी मां सहित चार लोग गंभीर रुप से झुलस गए। एक महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाले वाहन को लेकर चालक मौके से फरार हो गया। हरियाणा राज्य अंतर्गत रेवाड़ी जिले के बावल थाना क्षेत्र में घटी इस घटना की जांच पुलिस कर रही है।

टेंपो पर सवार सभी खाटू श्याम जा रहे थे

पुलिस की माने तो राजस्थान के धौलपुर निवासी वेदप्रकाश वर्तमान में गुरुग्राम में रहते हैं। शनिवार की रात को वह अपने टेंपो में पत्नी रेनू, आठ माह की बेटी भूमि, अपनी बहन आगरा के गांव सागपुर की रहने वाली पूजा व उसकी डेढ माह की बेटी के साथ खाटू श्याम जा रहे थे। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रूध पुल पर पहुंचे तो पीछे से अज्ञात वाहन ने टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से टेंपो सड़क पर पलट गया और उसमें आग लग गई और तुरंत ही पूरे टेंपो को अपनी चपेट में ले लिया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस व दमकल केंद्र को दी। दुर्घटना के बाद वेदपाल ने राहगीरों की मदद से अपनी पत्नी, बेटी व बहन को टेंपो से निकाल लिया, लेकिन डेढ़ माह की बच्ची अंदर ही रह गई और उसकी मौत हो गई। दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। पुलिस ने चारों घायलों को उपचार के बाद बावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से रेवाड़ी रेफर कर दिया गया। वहीं रेवाड़ी से भी गंभीर स्थिति को देखते हुए चारों को रोहतक पीजीआइ के रेफर किया गया है। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी के मोर्चरी में रखवाया। दुसरी ओर जांच पुलिस अधिकारी के अनुसार दो महिलाओं व बच्ची की हालत चिंताजनक बनी हुई है। परिजनों के पहुंचने के बाद बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस जांच में सीएनजी के कारण लगी आग

प्राथमिक जांच में पुलिस को पता लगा है कि टेंपो में सीएनजी टैंक लगा हुआ था और पीछे से वाहन की टक्कर लगने से टेपों हाईवे पर पलट गया और सीएनजी का रिसाव होने के कारण आग लग गई। टेंपो में लगा सीएनजी टैंक कंपनी फिटेड था। इस बाबत बावल थाने में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page