
राँची: अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत कार्यरत एमपीडबलू स्वास्थ्य कर्मी कल यानी 24 अप्रैल 2023 से चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। जिसकी जानकारी राज्य संघ ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री , मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सभी विभागीय अधिकारियों को दे दिया है । संघ के अध्यक्ष पवन कुमार और महासचिव मंगल हेम्ब्रम ने सौंपे मांग पत्र में लिखा है कि 22 मार्च 2023 को संगठन ने अपनी विभिन्न मांगो को विभाग और सरकार के समक्ष रखा था, लेकिन इस पर अभी तक किसी पर का पहल/कारवाई नही हुई है। जिस कारण राज्य के तमाम एमपीडबलू स्वास्थ्य कर्मियों में रोष वयाप्त है। राज्य संघ, राज्य महासंघ और राज्य भर के तमाम एमपीडबलू स्वास्थ्य कर्मी 24 से चरणबद्ध आंदोलन पर रहेंगे ।
चरणबद्ध आंदोलन का रूपरेखा इस प्रकार है ।
1. 24 एवं 25 अप्रैल 2023 को सभी एमपीडब्लू स्वास्थ्य कर्मी काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध दर्ज करेंगे ।
2. 26 एवं 27 अप्रैल को सभी कर्मी अपने अपने शरीर पर अपनी मांगों के समर्थन में तख्ती लगाकर विरोध दर्ज करेंगे ।
3. 28 अप्रैल को सभी कर्मी 1 दिन का उपवास रखेंगे ।
4.29 अप्रैल 2023 को सभी कर्मी अपने अपने जिलों के सिविल सर्जन महोदय को मांग पत्र सौपेंगे ।
5. 2 मई 2023 को राज्य संघ माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मिलकर मांगपत्र सौंपेगा ।
राज्य संघ ने यह भी कहा कि अगर तय कार्यक्रम तक हमारी मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नही किया जाता है तो फिर 3 मई 2023 को माननीय स्वास्थ्य मंत्री महोदय का आवास घेराव किया जाएगा। जो कि मेकॉन गेट से चलकर माननीय स्वास्थ्य मंत्री आवास तक जाएगा इससे उत्पन्न होने वाली सम्पूर्ण विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी स्वास्थ्य विभाग के वरिये अधिकारियों और राज्य सरकार की होगी।
यह है मुख्य मांगे:
1. एमपीडबलू स्वास्थ्य कर्मियों का विभाग मे अविलंब स्थाई समायोजन हो ।
2. कोविड 19 और उसके पश्चात 22 एमपीडबलू स्वास्थ्य कर्मियों के आकस्मिक मृत स्वास्थ्य कर्मीयो को उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए एवं अन्य।
इसकी जानकारी राज्य संघ के अध्यक्ष पवन कुमार और संघ के महासचिव मंगल हेम्ब्रम ने सम्मिलित रूप से दिया ।