
चतरा। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन हॉल में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता मे समग्र शिक्षा, नई शिक्षा नीति से संबंधित मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें समग्र शिक्षा, नई शिक्षा नीति पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इस सम्मेलन में जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, उपाध्यक्ष ब्रज किशोर तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अम्बुज राज लक्ष्मी, प्रभाग प्रभारी सह सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, मनोज कुमार अम्बष्ठ एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय एवं जिले के सभी प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, मुखिया एवं प्रमुख उपस्थित उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
मयूरहंड प्रखण्ड के मंझगावां पंचायत मुखिया सह दिशा सदस्य मंजीत सिंह को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर बताया गया कि पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधियों का शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका है। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, समग्र शिक्षा एवं नई शिक्षा नीति में पंचायत प्रतिनिधि/स्थानीय प्राधिकार को महत्वपूर्ण कार्य दिये गये हैं। स्थानीय प्राधिकार को 3 से 18 आयुवर्ग के सभी बच्चों का शिशु पंजी अद्यतीकरण, नामांकन, ठहराव एवं 12 वीं कक्षा तक की शिक्षा पूर्ण कराने की जिम्मेवारी दी गई है। इस जिम्मवारी को पूर्ण करने हेतु समय-समय पर इनका उन्मुखीकरण किया जाता है। ग्राम पंचायत के साथ सभी विद्यालयों में देय सुविधाएं-पाठ्य पुस्तक, पोषाक, विद्याालय किट एवं मध्याह्न भोजन आदि उपलब्ध कराने में विद्यालय प्रंब्रध समिति को सहयोग करना, मौसमी पलायन करने वाले परिवार को चिन्हित करना एवं उन परिवार के बच्चों की शिक्षा हेतु विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था कराने में सहयोग करना, विद्यालय से बाहर एक भी बच्चा नही रहे यह सुनिष्चित कराना, खेल-कूद एवं अन्य गैर शैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन मे शिक्षकों को सहयोग करना है।