सूर्य कुंड मंदिर निर्माण के लिए कलश यात्रा के साथ अखंड हरीकीर्तन का शुभारंभ

0
251

कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड अंतर्गत प्रसिद्ध महांदेव मठ में सूर्य कुंड मंदिर निर्माण के लिए  मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ अखंड हरीकीर्तन की शुरुआत की गई। ज्ञात हो कि ग्रामीणों की माने तो यह मंदिर 17वीं सदी में आक्रमण के कारण ध्वस्त हो गया था। इस अवसर पर कुंड कमिटी के लोगों के साथ अन्य धार्मिक नेताओं ने कहा कि सूर्य कुंड मंदिर का निर्माण एक महत्वपूर्ण कार्य है और इसके लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है। कमिटी के कुंड सचिव लवकुश गुप्ता ने बताया की कलश यात्रा और अखंड कीर्तन के माध्यम से लोगों को इस मंदिर के निर्माण के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा की इस मंदिर के निर्माण से न केवल मठ की धार्मिक महत्व में वृद्धि होगी, बल्कि यह क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।