
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारीसाखी पंचायत भवन के पास स्वर्गीय रामदेव यादव के प्रथम पुण्यतिथि सह प्रतिमा आवरण कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व वीरेंद्र यादव ने किया। जहां मुख्य अतिथि बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला यादव, लोकसभा पूर्व प्रत्याशी अरुण यादव, जेएमएम नेता मनोज कुमार चंद्रा, मनिका विधानसभा के राजद नेता बलिया यादव, गिद्धौर जिला परिषद प्रतिनिधि बालेश्वर यादव व मुनेश्वर यादव आदि ने विधिवत फिता काटकर स्वर्गीय रामदेव यादव के प्रतिमा का अनावरण किया। मौके पर उप मुखिया विकास कुमार पांडेय, प्रसादी पासवान, परमेश्वर रविदास आदि उपस्थित थे।