
गिद्धौर(चतरा)। बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा व थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित मैट्रिक परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद गिद्धौर के कौलेश्वरी मंदिर परिसर में लगने वाले दस दिवसीय पशु मेला स्थल का निरीक्षण किया। सीओ ने बताया कि शिव रात्रि के मौके पर लगने वाले दस दिवसीय पशु मेला का शुभारंभ बुधवार को होना है। पदाधिकारियों ने इस दौरान विधि व्यवस्था समेत अन्य का जायजा मेला प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर लिया। मौके पर विनोद पासवान व निरंजन दांगी समेत अन्य मौजूद थे।