
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के बरियातू पंचायत अंतर्गत गांगपुर मुख्य चौक के समीप मंगलवार को आत्मा राज्य सहायता अनुदान अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसान गोष्ठी में किसान समृद्धि योजना के प्रचार स्विचर कम्पनी के मैनेजर सुनील कुमार सिंह व बीटीएम प्रभात कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। गोष्ठी में उपस्थित किसानों को बीटीएम प्रभात कुमार के द्वारा फसल से संबंधित कई जानकारियां बताई गई। साथ ही फसल लगाने से फसल कटाई तक कौन-कौन से चीजों पर सावधानियां बरतनी चाहिए एवं फसल में लग रहे कीट पतंगों के उपचार करने में कीटनाशक दवाई प्रयोग करने की जानकारी दी गई। मौके पर दर्जनों किसान मित्र एवं काफी संख्या में महिला व पुरूष उपस्थित थे।