
पत्थलगड़ा(चतरा)। मंगलवार को पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बनवारा स्थित बीएसएनएल टावर में सर्किट शॉट लगने से अचानक आग लग गई। जिसमें मशीन जलकर राख हो गया। टावर के केबिन से निकलते आग की लपटे व धुवां को पास में स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मियों ने पहले देखा और इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर अरविंद रविदास दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद अग्निशमन दल को भी बुलाया गया, जब तक टावर में लगी आग पर काबू पाया गया, तब तक केबिन पूरी तरह से जल कर खाक हो चुकी थी। टावर में आग लगने की खबर सुनकर आस पास के ग्रामीण भी वहां पहुंच चुके थे। बीएसएनल के एई बाल गोविंद पासवान, पूर्ववर्ती गार्ड ऋतुराज दांगी घटना स्थल पर पहुंचे। अग्निशमन दल के पहुंचने से पूर्व ग्रामीणों द्वारा मिट्टी, बालू का प्रयोग कर किसी प्रकार आग पर काबू पाने का ्रपयाश किया गया। इस संबंध में बीएसएनल के एई ने बताया कि दो सेट बैटरी, दो विंडो एसी, दो पावर प्लांट मशीन करीब 10 लाख के लागत की मशीन जलकर राख हो गई। वहीं घटना के बाद प्रखंड में बीएसएनएल सेवा ठप हो गई है। जिससे बीएसएनल उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है।