लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक पतराटोली में संपन्न हुई. जिसमें इस बात पर चर्चा की गई कि हिंडाल्को कंपनी अपने तय किए गए वादे से मुकर रही है एवं तानाशाही रवैया अपना रही है, जिसके विरोध में कुजाम एवँ चिरोडीह माइंस में दिनांक 22/4/23 से जो काँटा जाम किया गया है, वह कांटा जाम अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा और लोडिंग कार्य भी कल दिनांक 24/4/ 2023 से अनिश्चितकालीन बंद रहेगा. इसके अलावा हिंडाल्को कंपनी अगर 26/4 /2023 तक एसोसिएशन की मांगों को नहीं मानती है तो उसके बाद अम्तिपानी एवं विमरला के ट्रकों का परिचालन भी ठप कर दिया जाएगा, जिसकी सारी जवाबदेही कंपनी की होगी. विदित है कि एसोसिएशन कंपनी से कुजाम एवं चिरोडीह माइंस में सामान ट्रिप की मांग कर रहा है जबकि कंपनी अपने वादे के मुताबिक पीछे हट रही है. आज की बैठक में मुख्य रूप से लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, उपाध्यक्ष अभय सिंह, रहमत अंसारी, मोहम्मद गुड्डू, राजेश शर्मा ,जत्रु मुंडा ,बरज सिंह, इनामुल अंसारी, मुंतजीर आलम, तारीक खान, इरशाद खान,मोहम्मद मुन्ना, सुनील साहू, तारकेश्वर महतो, मोनू शराफ, गंगा प्रसाद, मोहम्मद तसलीम, मोहम्मद जसीम, संजीव शर्मा, राम आशीष साहनी, खुर्शीद अंसारी, शकील अंसारी मोहम्मद बबलू, मोहम्मद अमानुल्लाह ,बासुदेव महतो, कृष्णा महतो ,साजिद खान रिजवान खलीफा रफीक अंसारी जीतू सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।