छऊ कलाकारों ने बिखेरा जलवा, अतिथियों ने कलाकारों को मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित

0
450

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। माता भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित तीन दिवसीय इटखोरी राजकीय महोत्सव के पहले सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में राज्य के चर्चित और बॉलीवुड कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति से खुब वाहवाही बटोरी। इंडियन आइडल 10 के विजेता सलमान अली और प्रसिद्ध भोजपुरी लोकगायिका चंदन तिवारी ने अपनी मधुर आवाज़ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। चंदन तिवारी ने जय मईया भद्रकाली, भद्रकाली हमारी कष्ट जल्दी हरो और भटकत जात हो रामा हो रामा जैसे गीतों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबोया। वहीं न्यू झारखंड कला संगीत सृजन केंद्र के कलाकारों ने नागपुरी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को खुब झूमाया। साथ हीं नटराज कला केंद्र इचागढ़ के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत छऊ नृत्य को लोगों ने सराहना की। जबकी स्थानीय नीरज डांस एकेडमी चतरा के कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को अंत में अतिथियों व उपायुक्त रमेश घोलप, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्ही व पूर्व मंत्री आदि ने मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।