
न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के भव्य शुभारंभ के उपरांत पहली शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय के साथ राज्य के चर्चित व बॉलीवुड कलाकारों ने जलवा बिखेरा। गायिका चंदन तिवारी ने मिट्टी एवं भक्ति से जुड़े गीतों के माध्यम से सूरों की महफिल सजाई। गायिका ने माता भद्रकाली मंदिर पर सुमिरनवा हो जय मैया भद्रकाली के, छोड़ गैली छोड गैली री रात सुतली सजनिया के छोड़ गैली री आदि गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही न्यू झारखंड कला संस्कृति द्वारा नागपुरी नृत्य, नटराज कला केंद्र ईचागढ़ द्वारा छाऊ नृत्य व नीरज डांस एकेडमी चतरा ने भी बेहतर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं राजीव निगम कॉमेडी ने भी दर्शकों को खूब हंसाया। अंतिम में बॉलीवुड सिंगर सलमान अली ने अपने सुरीली अंदाज से दर्शकों को खूब झुमाया। सलमान अली ने श्री गणेश देवा से आरंभ कर, तेरे नाम से जी लूं तेरे नाम से मर लूं, मेरे रसके कमर, मुस्कुराने की वजह तुम हो पिया री समेत दर्जनों गाने गाकर दर्शकों को खूब झुमाया। जबकी कार्यक्रम के अंत में सभी गायक समेत कलाकारों को मोमेंटो देकर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया।