पशु मेला का हुआ डाक, शिवरात्रि पूजा पर लगता है यह मेला

0
205

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड में शिवरात्रि पूजा के अवसर पर लगने वाले पशु मेले का डाक गुरुवार को हुआ। जिसमें मनोज यादव ने सबसे उच्चतम बोली लगाकर डाक अपने नाम किया। इस मेले में विभिन्न प्रकार के पशुओं की खरीद-फरोख्त की जाती है, जिनमें गाय, भैंस, बकरी और अन्य पशु शामिल हैं। इसके अलावा मेले में विभिन्न प्रकार के सामानों की भी बिक्री की जाती है, जैसे की खाद्य सामग्री, कपड़े और अन्य घरेलू आदि शामिल होते हैं। वही मनोज यादव ने बताया कि यह मेला क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें वे अपने पशुओं को बेचने और खरीदने के साथ अन्य सामानों की भी खरीदारी कर सकते हैं। वही शिवरात्रि पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध ऐतिहासिक तीर्थ स्थल महादेव मठ में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने प्रखंड क्षेत्र के अलावे झारखंड-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र से भी भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं।