
न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)। हटंरगज थाना क्षेत्र के लेंजवा पंचायत अंतर्गत कोसमाही गांव में एक विवाहीता ने बड़ी गोतनी के बीच हुए विवाद के बाद कुएं में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना बीते देर शाम की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। इस संबंध में मृतका के भाई बिहार-गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रमना मेला रोड निवासी कुंदन कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत देने की जानकारी दते हुए बताया कि उनकी बहन की शादी चार वर्ष पूर्व कोसमाही निवासी अनिल यादव से हुई थी। लगातार मेरी बहन को उसका पति प्रताड़ित करते रहता था, क्योंकी उसका नाजायज संबंध उसकी बड़ी भाभी से है। जिसके विषय में मेरी बहन कई बार फोन से सूचना दे चुकी हैं। बुधवार शाम करीब 3 बजे आचनक मेरी बहन कि गोतनी फोन कर बताई कि मेरी बहन आशा ने कुएं में छलांग लगा दी है। मृतका आशा के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। इधर थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।