
न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव के निर्देशानुसार गुरुवार को हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र के करमा पंचायत अंतर्गत चौखड़ा गांव में 90 दिवसीय आउटरिच कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। .जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को मिलने वाली सरकारी योजना जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, महिला शसक्तीकरण, डायन बिसाही, दहेज-प्रथा, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, बच्चों के शिक्षा मौलिक अधिकार तथा वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली निःशुल्क विधिक सेवाएं और टोलफ्री नंबर सहित अगामी 08 मार्च 2025 को व्यवहार न्यायालय चतरा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई। उपस्थित लोगो को निःशुल्क कानूनी सलाह की जानकारी लेने हेतु प्रेरित किया गया। मौके पर पीएल वी संदीप कुमार गुप्ता, बिहारी कुमार के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।