क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल के समीप मिला युवक का शव, दुर्घटना या हत्या पुलिस कर रही है जांच

0
765

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतर)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बलवा दोहर सड़क किनारे क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल के साथ एक युवक का शव गुरुवार को ग्रामीणों ने देखकर सूचना प्रतापपुर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। वहीं क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल और पास में पड़े युवक के शव को देखकर उपस्थित लोगों ने कहा प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का मामला जान पड़ता है। शव की पहचान नीरज कुमार यादव पिता उमेश यादव के रूप में मृतक के दादा बलवादोर निवासी जगदीश यादव ने की। दुसरी ओर नीरज के हुई इस मौत को लेकर उसके परिजन हत्या की आशंका जाता रहे हैं। वहीं इस संदर्भ में मृतक के दादा जगदीश यादव ने प्रतापपुर थाने में आवेदन देकर 18 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। उनका कहना है कि एक दिन पहले उन्हें धमकी दी गई थी कि तुम्हारे पोता को जान मार देंगे और यह घटना अब घटित हो गई तो ऐसा प्रतीत होता है कि इन लोगों ने ही हमारे पोते की जान ली है। वैसे पुलिस ने नीरज के शव को अपने में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया। नीरज की मौत एक दुर्घटना है या हत्या इसके लेकर पुलिस हर बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।