तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव पर्यटन मंत्री ने किया उद्घाटन, धर्म गुरु भी हुए शामिल, मंत्री ने कहा महोत्सव की आवाज पूरे देश तक उजागर हो इसके लिए हमारी सरकार कार्य करेगी

0
616

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी (चतरा)। जिले के इटखोरी स्थित प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थली माता भद्रकाली मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटान बुधवार को पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने विधिवत माता के दरबार में पूजा अर्चना के बाद दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों को पौधे, मोमेंटो एवं अंग वस्त्र भेंट किया गया। साथ ही मंत्री श्री सोनू ने मंदिर परिसर में कपूर के पौधे का पौधारोपण किया। इसके साथ ही पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, उपायुक्त रमेश घोलप समेत अन्य ने भी पौधारोपण किया। वहीं मंच पर शंख वादक विपिन मिश्रा एवं डमरू वादक अर्जुन झा ने ताल देकर पर्यटन मंत्री का स्वागत किया।

इस मौके पर मंत्रीने कहा कि राजकीय इटखोरी महोत्सव की आवाज पूरे देश तक उजागर हो, इसके लिए हमारी सरकार अगले वर्ष कार्य करेगी। यहां के खूबसूरती को छिपाकर रखने की नहीं बल्कि उजागर करने की जरूरत है। अगले वर्ष इस मंच से सनातन धर्म के अलावा बौद्ध एवं जैन धर्म को भी उजागर किया जाएगा। इस मंच से मैं यह घोषणा करता हूं कि अगले वर्ष से चतरा हजारीबाग तक ही नही बल्कि पूरे राज्य सहित आसपास के राज्यों में भी प्रचार प्रसार कर भव्य आयोजन किया जाएगा। जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने कहा कि पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह के दूरगामी सोच से आज राजकीय इटखोरी महोत्सव विश्व पटल पर परचम लहरा रहा है। जिस तरह से सात रंगों का इंद्रधनुष अपनी रंग बिखेरती है उसी प्रकार तीन धर्मों का संगम स्थल मां भद्रकाली की पवित्र धरती अपनी महिमा बिखेर रही है।

मौके पर जैन न्यास बोर्ड के अध्यक्ष तारा चंद जैन, बोध धर्म के गुरु, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, जिप अध्यक्ष ममता देवी, जिप उपाध्यक्ष, प्रमुख प्रिया कुमारी, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसडभ्पीएम सिमरियर सन्नी राज, जेएमएम नेता मनोज कुमार चंद्रा, नागेश्वर यादव, जागेश्वर यादव, रामाधीन यादव, प्रदीप सिंह, बबलू केशरी, धर्मेंद्र यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।