
न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)ः तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर माता भद्रकाली मंदिर व महोत्सव स्थल में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उद्घाटन स्थल पर अतिथियों के लिए मंदिर के पीछे वाले रास्ते से आने की व्यवस्था की गयी थी। उपायुक्त रमेश घोलप, एसपी विकास कुमार पांडेय व एसडीओ सिमरिया सन्नी राज स्वंय सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे। वहीं कार्यक्रम स्थल से लेकर चौपारण-चतरा, इटखोरी-हजारीबाग पथ के साथ मुख्य द्वार पर पुलिस कर्मियों के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गयी थी। जहां जवान हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे।