ब्राउन शुगर के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

0
844
Lavc57.107.100

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के बाबा घाट मैदान के समीप अर्धनिर्मित घर से 16 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ आठ तस्करों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। उपरोक्त जानकारी एसडीपीओ एसडीपीओ संदीप सुमन ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि एसपी विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि बाबा घाट मैदान के पास अर्धनिर्मित घर में 10-12 लड़के ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने के साथ पीने-पिलाने काम कर रहे हैं। सूचना पर छापामारी टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई, जिसमें अविनाश कुमार, उज्ज्वल कुमार, चुड़ीहार मुहल्ला, गणेश साव किशुनपुर मोहल्ला, फिरदौस गुदरी बाजार, सुफियान लाईन मोहल्ला, दीपक कुमार गिद्धौर थाना क्षेत्र निवासी, सौरभ कुमार राजपुर थाना क्षेत्र के चारू गांव व दीपक कुमार दांगी इटखोरी थाना क्षेत्र के पितीज गांव निवासी को गिरफ्तार किया गया। वहीं तलाशी में ब्राउन शुगर की 16 पुड़िया मिली। अन्य अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहे। जबकी गिरफ्तार युवकों से इस अवैध कार्य में शामिल युवकों के संबंध में जानकारी मिली है। इस बाबत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायलय में प्रस्तुत करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।