शबरी पूजा सह भुइयां मिलन समारोह आज

0
392

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति द्वारा 20 फरवरी को कुंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित यज्ञ मैदान में शबरी पूजा सह भुइयां मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रखंड अध्यक्ष संजय भारती, अजय भारती समेत अन्य का विशेष सहयोग रहेगा। इस अवसर पर भुइयां समाज के लोग एकत्रित होकर शबरी पूजा करने के साथ अपनी संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करेंगे। समारोह में गढ़वा से आए हुए कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, जिसमें नृत्य गान शामिल होंगे। अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के प्रखंड अध्यक्ष संजय भारती ने बताया कि यह समारोह भुइयां समाज के लोगों को एक मंच पर लाने और उनकी संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह समारोह समाज के लोगों के बीच जागरूकता एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने में मदद करेगा।