इटखोरी महोत्सव विश्व पटल पर परचम लहरा रहा हैः बिरजू तिवारी

0
426

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/इटखोरी। तीन दिवसीय राकीय इटखोरी महोत्सव का शुभारंभ बुधव को हुआ। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने कहा कि पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह के दूरगामी सोच से आज राजकीय इटखोरी महोत्सव विश्व पटल पर परचम लहरा रहा है। जिस तरह से सात रंगों का इंद्रधनुष अपनी रंग बिखेरती है उसी प्रकार तीन धर्मों का संगम स्थल मां भद्रकाली की पावन धरती अपनी महिमा बिखेर रही है। साथ ही श्री तिवारी ने महोत्सव के लगातार भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन का अभार जताया।