तीन दिवसीय राजकीय महोत्सव 2025 की तैयारी पूरी, आज होगा भव्य शुभारंभ, मंच पर सनातन, बौद्ध व जैन धर्म के गुंबज होंगे आकर्षण का केंद्र

0
715

इटखोरी(चतरा)। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थली माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण में आयोजित तीन दिसवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन 19 से 21 फरवरी तक होगा। इसके लिए सांस्कृतिक मंच को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य एवं आकर्षक स्वरूप दिया गया है। सांस्कृतिक मंच पर सनातन, बौद्ध व जैन धर्म के गुंबज होंगे आकर्षण के केंद्र। तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का उद्घाटन 19 फरवरी को राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू एवं विशिष्ट अतिथि चतरा सांसद कालीचरण सिंह, सिमरिया विधायक उज्जवल कुमार दास, लोजपा विधायक जनार्दन पासवान के साथ विभिन्न धर्मगुरु के द्वारा संयुक्त रुप से किया जायेगा।

ज्ञात हो कि तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के तीनो दिन शाम से देर रात्रि तक कई नामचीन बॉलीवुड, भोजपुरी एवं नागपुरी कलाकारों के साथ स्थानिय कलाकारों द्वारा गीत, संगीत, नृत्य व नाट्य कला की भी प्रस्तुति दी जाएगी। श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसके लिए उपायुक्त रमेश घोलप, एसपी विकाश कुमार पांडेय, सदर एसडीओ जहूर आलम, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज लगातार तैयारियों का जायजा लेने के साथ विधि व्यवस्था का लगातार निरीक्षण कर संबंधितों को दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। वहीं विधि व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस व मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ती की गई है। ताकी यहा पहुंचने वाले श्रद्धालु अपने धार्मिक अंदाज से तीनो शाम कार्यक्रम का आनंद ले सकें।