
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के चयनित ग्राम नवादा, जरही एवं हूरनाली के लाभुको के बीच चंद्रदेव प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सिलाई मशीन का वितरण किया गया। बीडीओ ने ग्राम हूरनाली के 16, ग्राम जरही के 20 एवं ग्राम नवादा के 15 लाभुको के बिच निःशुल्क सिलाई मशीन का वितरण किया। मौके पर श्रम अधीक्षक कार्यालय के कर्मी, मुखिया, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।