अज्ञात अपराधियों ने पैदल जा रहें बेटी के सामने की पिता की हत्या, आंखों के सामने पिता की हत्याकांड को लेकर परिजनों में खौफ

0
1815

झारखण्ड/गुमला: रायडीह थाना क्षेत्र के ग्राम पोगरा निवासी प्रसाद साहू उम्र करीब 36 वर्ष पिता स्वर्गीय सालिक साहू की निर्मम तरीके से तेजधार हथियार से हत्याकांड को अंजाम दिया गया है पुलिस विभाग से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि समय करीब साढे नौ बजे प्रसाद साहू अपनी पुत्री के साथ ऊंचडीह जा रहें थे और उसी दौरान जब बेटी एवं पिता पैदल यात्रा पर रहे थे दो बाइक पर आएं अपराधियों ने तेजधार हथियार से बेटी के सामने ही उसके पिता की हत्याकांड को अंजाम दिया घटनाक्रम की सूचना मृतक की बेटी ने गांव में आकर दी कि डोगरी टांड़ के पास उसके पिता प्रसाद साहू की हत्या कर दी गई है इसकी सूचना मिलने पर रायडीह थाना पुलिस एवं पुलिस निरीक्षक महेंद्र करमाली चैनपुर अंचल थाना द्वारा घटना स्थल से मृतक का शव बरामद कर इस हत्याकांड को लेकर अनुसंधान कार्य कर रही है फिलहाल हत्याकांड में शामिल अपराधियों की सुराग पाने के साथ ही हत्या का कारण का खुलासा जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ किया जाएगा।