कोल वाहन का आतंक, दहशत में ग्रामीण, बाल-बाल बचे लोग, कई बिजली के पोल, सोलर लाइट, स्कूल बांउड्री व मेन गेट टूटा

0
617

 

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। ट्रांसपोर्टरों द्वारा टंडवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टंडवा-बालूमाथ बायपास ग्रामीण सड़क का उपयोग निर्धारित रुट को ताक पर रखकर कोयले की ढुलाई भाड़ा बचत करने के लिए इन दिनों बेधड़क किये जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश पनप रहा है। मंगलवार अहले सुबह केरेडारी कोल परियोजना से उत्पादित कोयला टोरी पहुंचाकर पुन: लोडिंग के लिए एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हायवा जेएच 24 जे 9059 ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय सराढू में ज़ोरदार टक्कर मारकर बाउंड्री वॉल तथा गेट को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर लाखों रुपए के सरकारी संपत्ति का नुकसान कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना तड़के सुबह की है, टक्कर काफ़ी जोरदार था। चपेट में आने से कई बिजली के पोल समेत आसपास लगे सोलर लाइट भी उखड़ गये। गनीमत रहा कि आसपास खड़े कई लोग अपनी जान गंवाने से बाल-बाल बचे। बता दें भारी वाहनों के परिचालन से ग्रामीणों को अपने जान माल की चिंता सताने लगी है। मामले को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंबेडकर कुमार ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर ग्रामीणों ने भी अपने जानमाल की सुरक्षा हेतु ग्रामीण सड़क का दोहन कर हो रहे कोल वाहनों के परिचालन पर अविलंब रोक लगाने की मांग प्रशासन से कर रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व हीं प्रस्तावित उच्च विद्यालय बिंगलात के मेन गेट तथा बाउंड्री वॉल को अज्ञात कोल वाहन ने क्षतिग्रस्त कर दिया था।