
गिद्धौर(चतरा)। प्रतिबंधित भूमि के अतिक्रमण तथा अवैध निर्माण हटाने को लेकर गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सिंदुआरी गांव निवासी निरंजन दुबे ने सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया तथा अंचल अधिकारी गिद्धौर को आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में कहा है कि थाना क्षेत्र के मौजा मंझगवां के खाता नंबर 16, प्लॉट नंबर 579 में कई एकड़ जमीन पर किसी प्रकार के निर्माण कार्य तथा जोत कोड पर सरकार द्वारा रोक लगाया है। इसके बाबजूद सिंदुआरी कला निवासी लुकेश्वर दांगी के पुत्र ब्रह्मदेव दांगी द्वारा उक्त जमीन पर अवैध कब्जे के साथ अवैध निर्माण कर निजी विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में उक्त भूमि के अवैध कब्जा व निर्माण को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय।