2.58 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

0
621

चतरा। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के डाढा मुख्य मार्ग स्थित मैदान के समीप से 2. 58 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार तस्कर सदर थाना क्षेत्र के रहमत नगर निवासी कमरुद्दीन का पुत्र मोहम्मद तालिब, बिंड मुहल्ला निवासी मोहम्मद समीम का पुत्र मोहम्मद शाहबाज, दिभा मुहल्ला निवासी मकसूदन पांडेय का पुत्र सतीश कुमार पांडेय व लाइन मुहल्ला निवासी विजय राणा का पुत्र चंदन राणा शामिल है। उपरोक्त जानकारी एसडीपीओ संदीप सुमन ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, कि चतरा-डाढ़ा मुख्य मार्ग स्थित मैदान के समीप ब्राउन शुगर खरीद बिक्री एवं पीने पिलाने का काम किया जा रहा है। जिसके आलोक में एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर उक्त मैदान समीप से छापेमारी कर 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। वहीं तलाशी के क्रम में 15 कागज के पुड़िया में ब्राउन शुगर बरामद किया गया। जिसका कुल वजन 2.58 ग्राम है। छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विपिन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक आशुरंजन कुजूर समेत पुलिस कर्मी शामिल थे।