
टंडवा (चतरा) रविवार को प्रखंड क्षेत्र के दौरे पर आये सांसद काली चरण सिंह को एनटीपीसी परियोजना से विस्थापित क्षेत्र के ट्रक वाहन मालिकों ने पत्र सौंपकर 16 फरवरी से परियोजना प्रबंधन द्वारा फ़्लाई एश की लोडिंग पर रोक लगाये जाने से क्षुब्ध होकर उक्त मुद्दे पर समुचित संज्ञान लेने का आग्रह किया। पत्र में कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा ट्रकों में फ्लाई ऐश के लोडिंग पर रोक लगाये जाने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आगे बताया गया कि प्रबंधन को उन्होंने अपनी बेशकीमती जमीनें देकर जीविकोपार्जन हेतु ट्रक खरीदा है। वहीं इस कुनीति से उनके समक्ष घोर संकट उत्पन्न हो गया है। चार सूत्री मांगों में ट्रकों का परिचालन पुनः शुरू करने,ट्रक व हायवा में अंदर लोडिंग देने, प्रबंधन द्वारा कांटा स्लिप देने व सुखा राख उपलब्ध कराने की मांग शामिल है। आवेदन- पत्र में मो. साबिर, आफताब आलम, रुपेश यादव,अलीम,मुकेश महतो,चुमन यादव,संजीत उरांव,झमन महतो,मो. कासिम समेत अन्य के हस्ताक्षर मौजूद हैं।