
झारखण्ड/गुमला: गुमला जिला के ग्राम खरका में “ गुमला सत्या चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा झारखण्ड विभूति सम्मान समारोह ‘‘एक शाम शहीदों के नाम‘‘ कार्यक्रम का आयोजन पुलवमा हमले में शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु किया गया। विदित है कि 14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी0आर0पी0एफ0 के वाहनों के काफिले पर जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 40 भारतीय जवानों की शहादत हुई। उन वीर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए 14 फरवरी 2025 को गुमला जिला के ग्राम खरका में “ गुमला सत्या चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट” के द्वारा ‘‘एक शाम शहीदों के नाम‘‘ कार्यक्रम का आयोजन कर पुलवमा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही झारखण्ड के विभूतियों को झारखण्ड राज्य के लिए साहित्य, खेल,पत्रकारिता एवं समाज सेवा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए गुमला सत्या चैरिटेबल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा सम्मानित कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विजेता वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करनी सेना के द्वारा दीप प्रज्वलन तथा झारखण्ड की प्रसिद्ध गजल गायिका डॉ0 मृणालिनी अखौरी के द्वारा अपने गायन ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगों‘‘ से श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शरूआत किया गया। तदोपरांत झारखण्ड के निम्नांकित विभूतियों को झारखण्ड राज्य के लिए साहित्य, खेल, पत्रकारिता एवं समाज सेवा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गयाः- साहित्य/समाजसेवा/गायन जगत के लिए,पद्मश्री मधु मंसुरी पद्मश्री मुकुन्द नायक, डॉ0 शकुंतला मिश्रा,स्व0 राम उचीत सिंह,स्व0 सहनी उपेन्द्रपाल सिंह नहन, स्व0 बड़ाईक ईश्वरी प्रशाद सिंह, भिखारी भगत, डॉ0 मृणालिनी अखौरी, कृष्ण कलाधर,महावीर साहु,पवन रॉय,पंकज रॉय, चिंता देवी, सुमन गुप्ता, दिलीप गोप, सीमा देवी, सतीश पाठक, शंकर नायक, अजय पाण्डेय, लक्ष्मी बाखला, पंकज सिंह, नौशाद खान एवं खेल जगत के लिए सयैद जुन्नू रैन, कोच गुरू डॉ0 प्रकाश राम तीरंदाजी कोच,अमरजीत दुबे- तीरंदाजी कोच, बी श्री निवास राव, तीरंदाजी कोच सैयद हफीजुर रहमान फुटबॉल कोच, नीरज महतो हैंडबॉल
कुश्ती इंडियन मार्शल आर्ट विकाश कुमार साहु हैंडवाल, सैयद आरीफ आबदीन रैशलींग श्रेया उरांव तीरंदाजी अनुष्का तिवारी तीरंदाजी, ज्योति कुमारी नेशनल हैंडवॉल हर्षित राज-अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रियांशु तिर्की-अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन विवेकानन्द तिवारी-क्रिकेट महावीर लोहरा-एथलेटिक्स सद्दाम अंसारी-एथलेटिक्स
पत्रकारिता जगत के लिए:
बी विजय मूर्ति, वेदांती शरण, परवाज खान,बलदवे शर्मा, अमरनाथ कश्यप, दुर्जय पासवान, उपेश पाण्डेय, अंकुश कसेरा, अश्विनी दास सरफराज कुरैसी, अजय शर्मा, संतोष कुमार, दीपक वर्मा काजू, शहजाद अनवर एवं रूपेश भगत
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के आयोजन कर्ता “ गुमला सत्या चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट ” जिसके अध्यक्षा सत्या देवी, सचिव अंकिता तिवारी, उपाध्यक्ष शिल्पी तिवारी एवं कोषाध्यक्ष उज्जवल तिवारी के द्वारा न केलव वीर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया बल्कि झारखण्ड के विभूतियों को भी सम्मानित किया गया जिससे झारखण्ड की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को प्रोत्साहित किया जा सके। इस कार्यक्रम में उक्त सभी सम्मानित व्यक्तियों के अतिरिक्त अभिषेक कुमार गौरव, असिस्टेंड कमांडेंट एसएसबी 32 बटा., अभिमन्यु कुमार परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र गुमला, तरूण कुमार थाना प्रभारी घाघरा थाना, परिचारी देवनीश बेक, पुलिस केन्द्र गुमला पुअनि अंकित राज, गुमला थाना, एवं गनमान्य व्यक्ति श्री कृष्णदेव सिंह, मिसीर कुजूर, अमीत तिवारी, रूपेश गोप, मनोज बड़ाईक, दीपांकर साहु, युगांत दुबे, महेन्द्र सिंह तथा समस्त खरका ग्रामवासी उपस्थित थे।