तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव को लेकर भव्य मंच का किया जा रहा निर्माण, कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों के लिए होगी लाईव प्रसारण की व्यवस्था

0
443

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। जिले के तीन दिवसीय इटखोरी राजकीय महोत्सव की तैयारी जोरों पर है। सभी संबंधित विभाग के अधिकारी अपने दायित्वों को पूरा करने में दिन रात लगे हैं। 80 गुणा 60 फिट का भव्य महोत्सव के लिए मंच का निर्माण किया जा रहा है। ज्ञात हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महोत्सव के मंच पर तीन धर्मों का संगम देखने को मिलेगा। मंच पर एक ओर बौद्ध धर्म की भव्य प्रतिमा तो दूसरे तरफ जैन धर्म के महाविर की प्रतिमा, जबकी बीच में माता भद्रकाली मंदिर होगी। वहीं मंच के ठीक सामने 50 फिट की एरिया के बाद पहली पंक्ति वीआईपी, दूसरे तथा तीसरे पंक्ति में सामान्य लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। जबकी इस वर्ष दर्शक दिर्घा की क्षेत्र लगभग 50 फिट का दायरा बढ़ा दिया गया है। इसके अलावे महोत्सव का लाईव प्रसार की व्यवस्था की जाएगी। ताकी लोगों को परेशानी नही हो। साथ ही महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम स्थल पर कैमरे लगाए जाएंगे। एक कैमरा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को तथा दूसरा कैमरा दर्शकों की भीड़ को कवर करेगा। बाकी पांच कैमरा मंदिर के मुख्य द्वार, म्यूजियम, मां भद्रकाली मंदिर, सहस्त्र शिवलिंग मंदिर तथा बौद्ध स्तूप मंदिर के गर्भगृह में भी कैमरा लगाया जाएगा। उक्त कैमरो के माध्यम से लोग मंदिर की पूजा का लाइव प्रसारण भी देख पाएंगे। वहीं सभी के प्रवेश के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। वीवीआईपी के लिए कार्यक्रम स्थल से सटे बाई ओर, जबकी सामान्य के लिए कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर बाईं ओर प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। जबकि पत्रकारों के अलावे मंदिर प्रबंधन के सदस्य व पुजारियों के लिए शिव मंदिर के बगल से प्रवेस की तैयार की जा रही है। कार्यक्रम स्थल में ड्रोन कैमरा तथा सीसीटीवी से भी निगरानी करेगी। कार्यक्रम के दौरान मंच पर रेजर लाइट आकर्षक का केंद्र रहेगा। मंच स्थल पर जाने के लिए दो भव्य तोरण द्वार का निर्माण करवाया जा रहा है। दूसरी ओर मंच तैयार करने में रांची के कारीगर दिन-रात लगे हुए हैं।