निर्माणाधीन मंदिर में प्रतिमा तोड़फोड़ से तनाव, गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन, दिया थाने में आवेदन, निर्माणाधीन मंदिर भूमि विवाद न्यायलय में है लंबित

0
351

हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज प्रखण्ड क्षेत्र के डाहा पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बिहिया गांव के एक निर्माणाधीन मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद तनाव का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने इसको लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ असामाजिक लोगों ने निर्माणाधीन मंदिर में पहुंचे और उन्होंने न केवल तोड़फोड़ की, बल्कि मंदिर के निकट 11 झंडो को भी उखाड़ दिया है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंदिर के निकट जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए स्थानीय प्रशासन से दोषियों के खिलाफ करवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हंटरगंज थाना क्षेत्र के बिहिया और भोजपुर गांव के सीमांत पर छठ घाट तालाब के समीप हिन्दू धर्म के ग्रामीणों के द्वारा भगवान कृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गई है जहां आस्था के साथ लोग सैकड़ों वर्षों से पूजा पाठ करते आ रहे हैं। जिसे कुछ असामाजिक लोगों द्वारा कृष्ण प्रतिमा को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर मंदिर के समीप 11 झंडो को उखाड़ कर फेक दिया। जब लोगों ने देखा कि निर्माणधीन मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया है, तो वे गुस्से में आ गए और मंदिर के समीप जमकर प्रदर्शन किया। बाद में सैकड़ों ग्रामीण थाना पहुंचे और थाने में आवेदन देकर करवाई की मांग की है। वही इस संबंध में इसी गांव के शंकर यादव पिता-विशु यादव ने बताया कि मंदिर निर्माणाधीन का भूमि विवादित है जिसका मामला 28/12/2021 से न्यायलय में लंबित है। भूमि का सारा कागजात मेरे पास है। पूर्व में ग्रामीणों के द्वारा फसल को नष्ट कर दिया गया। जिसका मेरे पास साक्ष्य है। अगर समय रहते अंचल अधिकारी के द्वारा नापी नहीं की गई तो बड़ी घटना हो सकती है। ऐसे में हमलोग भयभीत हैं। पूरे ग्रामीण दो पक्ष में हो गए हैं और फिलहाल दोनों पक्ष में तनाव है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।