परीक्षा केंद्र का सीओ ने किया निरीक्षण

0
392

पत्थलगड़ा(चतरा)। गुरुवार को पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय नावाडीह परीक्षा केंद्र पहुंचकर अंचलाधिकारी उदल राम ने निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्र में सीओ ने व्यवस्था का जायजा लेने के साथ परीक्षा कार्यक्रम का जायजा लिया और केंद्राधीक्षक को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सीओ श्री राम ने बताया की प्रखंड में चल रहे मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण हो रही है, यहां इंटर की परीक्षा में कुल 140 विद्यार्थियों को शामिल होना था जिसमें 139 ही परीक्षा में शामिल हुवे एक विद्यार्थी अनुपस्थित पाया गया।