ईदगाह के बाउंड्री को लेकर दो गुटों में झड़प, मामला आया अंचल

0
406

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के दुवारी बाजार टांड़ में ईदगाह के बाउंड्री निर्माण को लेकर दो गुट में झड़प हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों गुट के लोगों को समझा बुझा कर अंचल कार्यालय में पहुंचने को कहा गया। बताया गया कि बाजारटांड़ के ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोग बाउंड्री निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस पर कन्हाई भुइयां ने विरोध जताते हुए कहा कि मेरे जमीन के साढ़े 6 कट्टा जमीन पर बाउंड्री कार्य किया गया है। जबकि मुझे यह जमीन भूदान में एक एकड़ 16 डिसमिल जमीन प्राप्त है। इसे लेकर दोनों गुट के लोग मंगलवार को गिद्धौर अंचल पहुंचे। यहां सीओ के उपस्थिति में दोनों गुट में समझौता को लेकर पहल की गई। इस दौरान सीओ ने दोनों पक्ष से कागजात की मांग की और मामले के निष्पादन नहीं होने तक फिलहाल कार्य बंद करने का निर्देश दिया है।