
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के जपुआ में जमीन विवाद को लेकर मंगलवार को दो गुट में जमकर मार पीट हुई। घटना में दोनों गुट से सात लोग घायल हो गए। घायलों में नागमणि विश्वकर्मा पत्नी चिन्ता देवी, पुत्र गुरुराज तथा दूसरे गुट से अर्जुन दांगी पत्नी चंचला देवी, पुत्र राजेश कुमार तथा भाई बबलू कुमार शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज गिद्धौर स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। इनमें चिंता देवी तथा एक अन्य को बेहतर इलाज के लिए हजारिबाग रेफर किया गया है। घटना के संबंध में नागमणि विश्वकर्मा ने बताया कि जपुआ में घर बना रहे थे। इसी बीच दूसरे गुट के अर्जुन दांगी सहित अन्य लोग काम बंद करने की बात कह कर मार पीट करने लगे। हल्ला सुनकर जैसे ही हम पहुंचे। मेरे साथ भी मार पीट करने लगे। वहीं दूसरे गुट की चंचला देवी ने बताया कि जिस जमीन पर घर बनाया जा रहा था। उसके आगे पीछे जमीन संबंधी कुछ मामला था। इसे लेकर काम बंद करने की बात कही गई। इसी बात को लेकर मार पीट घटना हुई। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मामले को लेकर न्याय के लिए दोनों पक्षों के लोगों ने थाना में आवेदन दिया है। हालांकि घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता मामले के जांच में जुट गए हैं।