
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के दो परीक्षा केंद्र में मंगलवार को शांति पूर्ण व कदाचारमुक्त मैट्रिक तथा इंटर की परीक्षा परारंभ हुई। प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय केंद्र में मैट्रिक के 138 तथा पीएम श्री मध्य विद्यालय में 99 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि पीएम श्री विद्यालय में इंटर के 101 परीक्षार्थी शामिल हुए। मजिस्ट्रेट रामकुमार सिंह, सचिन दत शर्मा की उपस्थिति में प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह तथा पीएम श्री मध्य विद्यालय के केंद्राधीक्षक रामकुमार यादव के साथ अन्य शिक्षक परीक्षा ड्यूटी में तैनात थे।